नूपुर ने हिन्दी साहित्य में एम.ए., पीएच. डी. की उपाधि प्राप्त की है। कई पत्र-पत्रिकाओं में इनकी कविताएँ, व्यंग्य रचनाएँ और अन्य आलेख प्रकाशित हुए हैं । प्रकाशित लेखन की पहली पारी 1985 से 1993 तक रही। इसके बाद 2017 से दूसरी पारी की शुरुआत की। एक कविता संग्रह ’मेरे मन का शहर’ और एक व्यंग्य संग्रह ’पचहत्तर वाली भिंडी’ प्रकाशित।
कई वर्षों तक आकाशवाणी में प्रोग्राम प्रेजेंटर, जिसे अब रेडियो जौकी कहते है, रहीं। 2004 से सॉफ्ट स्किल ट्रेनर के रूप में एक नए आयाम को विकसित किया । लेखन के अलावा चित्रांकन में रुचि ने कला प्रदर्शनी, पुस्तक आवरण तथा पत्रिकाओं में रेखांकन के अवसर भी दिए।
कई शहरों में निवास का सुयोग मिला जिसमें बोधगया, रांची (झारखंड) और कलकत्ता प्रमुख हैं।