इतनी बार भरी गई है
दुःख, तकलीफ और त्याग की चाबी
कि माँ बन चुकी है एक खिलौना
घूम रही है गोल-गोल
रोटी की तरह गोल-गोल
तुलसी चौरे पर गोल-गोल
किचन-ऑफिस में गोल-गोल
बन्द करो अब चाबी भरना
सो जाओ माँ अब तो दो पल
पसर कर, सारी दुनिया भूलकर
बिना किसी अपराध बोध के।
काव्यालय को प्राप्त: 5 May 2025.
काव्यालय पर प्रकाशित: 9 May 2025