छंद में लिखना - आसान तरकीब - 5
पूरा गीत पूरी कविता कैसे लिखें?

वाणी मुरारका



पिछला भागअगला भाग

नमस्कार दोस्तो,

भाग 2, 3, और 4 के साथ यह भाग गीत लिख पाने की ओर ठोस कदम है।

इस भाग के दो हिस्से हैं। पहले 16 मात्रा की लय पर खास विषयों पर लिखने का अभ्यास, जैसे भाग ३ तीन में १२ मात्रा की लय के लिए किया था। और फिर उसमें से एक विषय को लेकर कैसे गीत लिखने की कोशिश कर सकते हैं, उसका उदाहरण।

आज हम इन तीन आम विषयों पर लिखेंगे। लय वही 16 मात्रा की तीन ताल की होगी --
धा धा धिन धा। धा धा धिन धा।

विषय हैं --

  • इस वक्त मन में क्या मुख्य भावना है
  • अपने काम या व्यवसाय के विषय में कुछ
  • जहां रहते हैं, उस शहर या इलाके के विषय में कुछ

मेरा प्रयास

उदाहरण स्वरूप इन विषयों पर मैंने यह पंक्तियाँ लिखीं --

इस वक्त मन में क्या मुख्य भावना है
याद वही आते रहते हैं
हूक उठे मन में रह रह के
चलता फिरता मेरे अन्दर
यह अलगाव सदा जीवन में

मेरे काम / व्यवसाय के विषय में -
जो भी सीखा वही बाँटना
अभिव्यक्ति की तृप्ति साधना
चुप्पी साधे मन को वाणी
मिल जाए यह मैंने ठानी

जहाँ रहती हूँ उसपर
गंगा तीर हमारा घर है
शान्त नहीं अति कोलाहल है
स्वच्छ पवन औ’ हरियाली हो
यह सब एक मधुर सपना है

आपकी बारी

अब आपको इन तीन विषयों पर चार चार पंक्तियाँ लिखनी हैं। आशा है पिछले हफ़्ते आपने 16 मात्रा के लय पर लिखने का रियाज़ किया होगा।

तो पहले ताल के बोल बोलकर, ताली के साथ बार बार दोहराएँ -
धा धा धिन धा, धा धा धिन धा।
धा धा धिन धा, धा धा धिन धा।
धा धा धिन धा, धा धा धिन धा।
धा धा धिन धा, धा धा धिन धा।

अब लिखिए! और बताइयेगा अनुभव कैसा रहा



पूरा गीत या कविता कैसे लिखें?

अब गीत या पूरी कविता की ओर हम कैसे बढ़ें? इसके लिए लय पर पकड़ बनाए रखने के साथ साथ उस भावना, विचार, विषय को और आकार देना होगा

जैसे अपने अंतिम विषय घर पर पंक्तियों को मैंने आगे बढ़ाने की कोशिश की। पहले लिखा था --
गंगा तीर हमारा घर है
शान्त नहीं अति कोलाहल है
स्वच्छ पवन औ’ हरियाली हो
यह सब एक मधुर सपना है

फिर मैंने लिखा --
मन के भीतर मेरा घर है
पर मन खोजे ठौर किधर है
ज्ञात 'नहीं कुछ अपना' फिर भी
चाहे तिनका जो अपना है

शान्त गगन हो हरी धरा हो
जिसपर टिककर पांव खड़ा हो
नहीं पराया छोटा करती
रिश्तों की कोई सीमा हो

अन्तरों, verses के पहले और बीच में कोई पंक्ति दोहराई जाए, जो स्थाई की भूमिका निभाए, मूल भावना को अभिव्यक्त करे, उसके लिए मैंने लिखा -- मैं अपना घर ढूँढ रही हूँ

पूरी रचना

तो पूरी रचना यह हुई --
मैं अपना घर ढूँढ रही हूँ

गंगा तीर हमारा घर है
शान्त नहीं अति कोलाहल है
स्वच्छ पवन औ’ हरियाली हो
यह सब एक मधुर सपना है

मैं अपना घर ढूँढ रही हूँ

मन के भीतर मेरा घर है
पर मन खोजे ठौर किधर है
ज्ञात 'नहीं कुछ अपना' फिर भी
चाहे तिनका जो अपना है

मैं अपना घर ढूँढ रही हूँ

शान्त गगन हो हरी धरा हो
जिसपर टिककर पांव खड़ा हो
नहीं पराया छोटा करती
रिश्तों की कोई सीमा हो

मैं अपना घर ढूँढ रही हूँ


अगला भाग शृंखला का अंतिम -- लय में लय को तोड़ने का सौन्दर्य!

प्रकाशित : 2 मार्च 2025

विषय:
काव्य शिल्प (15)
***
सहयोग दें
विज्ञापनों के विकर्षण से मुक्त, काव्य के सुकून का शान्तिदायक घर... काव्यालय ऐसा बना रहे, इसके लिए सहयोग दे।

₹ 500
₹ 250
अन्य राशि
वाणी मुरारका
की काव्यालय पर अन्य रचनाएँ

 अगर सुनो तो
 अधूरी साधना
 गहरा आँगन
 चुप सी लगी है
 जल कर दे
 देश की नागरिक
 धीरे-धीरे
 शहर की दीवाली पर अमावस का आह्वान
इस महीने :
'कुछ प्रेम कविताएँ'
प्रदीप शुक्ला


1.
प्रेम कविता, कहानियाँ और फ़िल्में
जहाँ तक ले जा सकती हैं
मैं गया हूँ उसके पार
कई बार।
इक अजीब-सी बेचैनी होती है वहाँ
जी करता है थाम लूँ कोई चीज
कोई हाथ, कोई सहारा।
मैं टिक नहीं पाता वहाँ देर तक।।

सुनो,
अबसे
..

पूरी प्रस्तुति यहाँ पढें और सुनें...
इस महीने :
'स्वतंत्रता का दीपक'
गोपालसिंह नेपाली


घोर अंधकार हो, चल रही बयार हो,
आज द्वार द्वार पर यह दिया बुझे नहीं।
यह निशीथ का दिया ला रहा विहान है।

शक्ति का दिया हुआ, शक्ति को दिया हुआ,
भक्ति से दिया हुआ, यह स्वतंत्रता-दिया,
रुक रही न नाव हो, ज़ोर का बहाव हो,
आज गंगधार पर यह दिया बुझे नहीं!
यह स्वदेश का दिया प्राण के समान है!
..

पूरी प्रस्तुति यहाँ पढें...
इस महीने :
'युद्ध की विभीषिका'
गजेन्द्र सिंह


युद्ध अगर अनिवार्य है सोचो समरांगण का क्या होगा?
ऐसे ही चलता रहा समर तो नई फसल का क्या होगा?

हर ओर धुएँ के बादल हैं, हर ओर आग ये फैली है।
बचपन की आँखें भयाक्रान्त, खण्डहर घर, धरती मैली है।
छाया नभ में काला पतझड़, खो गया कहाँ नीला मंजर?
झरनों का गाना था कल तक, पर आज मौत की रैली है।

किलकारी भरते ..

पूरी प्रस्तुति यहाँ पढें और सुनें...
संग्रह से कोई भी कविता | काव्य विभाग: शिलाधार युगवाणी नव-कुसुम काव्य-सेतु | प्रतिध्वनि | काव्य लेखहमारा परिचय | सम्पर्क करें

a  MANASKRITI  website