तैर रहा है
यहाँ, बंधु, इतिहास नदी में
खँडहर कोट-कँगूरे तिरते उधर मगध के
इधर लहर लेकर आई है अक़्स अवध के
काँप रही है
उनकी बूढ़ी साँस नदी में
डोल रहा है महाबोधि बिरवे का साया
वहीँ तिर रही कल्पवृक्ष की भी है छाया
घोल रहे वे
सदियों की बू-बास नदी में
कहीं अहल्या कहीं द्रोपदी की परछाईं
सिया-राम की झलक अभी दी उधर दिखाई
लहर रहा है
पुरखों का विश्वास नदी में
काव्यालय को प्राप्त: 7 Dec 2018.
काव्यालय पर प्रकाशित: 4 Jan 2019