वर्षों से जो मौन खड़े थे
निर्विकार निर्मोह बड़े थे
उन पाषाणों से अब क्यूँकर अश्रुधार बह निकली अविरल
फिर मन में ये कैसी हलचल ?
निश्चल जिनको जग ने माना
गुण-स्वभाव से स्थिर नित जाना
चक्रवात प्रचंड उठते हैं क्यूँ अंतर में प्रतिक्षण, प्रतिपल
फिर मन में ये कैसी हलचल ?
युग बीते जिनसे मुख मोड़ा
जिन स्मृतियों को पीछे छोड़ा
अब क्यूँ बाट निहारें उनकी पलपल होकर लोचन विह्वल?
फिर मन में ये कैसी हलचल ?