7 मई सन् 1861 को जोड़ासांकों कोलकाता में जन्मे रवींद्रनाथ टैगोर बहुमुखी प्रतिभासम्पन्न थे। वे एक कवि, उपन्यासकार, नाटककार, चित्रकार, और दार्शनिक के तौर पर विख्यात हैं।
नोबल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले वे एशिया के प्रथम व्यक्ति थे। उन्हें उनके काव्य संग्रह 'गीतांजलि' के लिए यह सम्मान 1913 में दिया गया था।चोखेरबाली, नष्ट नीड़, नौका डूबी, घरे बाइरे इत्यादि उनकी कुछ अन्य प्रसिद्ध कृतियाँ हैं। 7 अगस्त 1941 को उनका देहावसान हुआ।