अप्रतिम कविताएँ प्राप्त करें
हरिहर झा
हरिहर झा की काव्यालय पर रचनाएँ
घुमंतू महाराज
प्यार गंगा की धार

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक अधिकारी और मेल्बर्न औस्ट्रेलिया में मौसम विभाग में वरिष्ठ सूचना अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हरिहर झा की रचनाएँ दुनिया भर की पत्र-पत्रिकाओं में स्थान पा चुकी हैं। इनकी कई पुस्तकें भी प्रकाशित हैं जैसे - 'भीग गया मन', 'Agony Churns My Heart','फुसफुसाते वृक्ष कान में', 'दुल्हन सी सजीली' इत्यादि । इसके अलावा कई संकलनों में भी इनकी रचनाएँ शामिल हैं जैसे - Boundaries of the Heart', Hidden Treasure, Verbal Arts, देशांतर, गुलदस्ता, बूमरैन्ग, नवगीत इत्यादि।
इन्हें परिकल्पना हिन्दी भूषण सम्मान, अनहद कृति काव्य-प्रतिष्ठा-सम्मान आदि कई सम्मान भी मिल चुके हैं। 2021 में औस्ट्रेलिया की संस्था ILASA के द्वारा इन्हें लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।


a  MANASKRITI  website