मेरी जेन ऑलिवर एक अमरीकन कवयित्री थीं जिन्होंने नैशनल बुक अवार्ड और पुलिट्सर प्राइज़ से सम्मानित किया गया था। जीवनभर अकेले दूर तक जंगलों में टहलना उन्हें बहुत पसन्द था। प्रकृति ने ही उनके जीवन और कविताओं को प्रेरित किया। सरल भाषा में प्रकृति के प्रति सम्मोहन, उनकी कविताओं की विशेषता है। 2007 में उन्हें अमरीका का सबसे सफल कवि घोषित किया गया, जिनकी कविताएँ सबसे ज्यादा बिकती थीं।
साभार: विकिपीडिया