अप्रतिम कविताएँ प्राप्त करें
मधुप मोहता
मधुप मोहता की काव्यालय पर रचनाएँ
गांव
रोशनी

मधुप मोहता ने एम्स से चिकित्सा में अपनी डिग्री प्राप्त की। पैरा-मिलिट्री फोर्सेज़ में संक्षिप्त अवधि के बाद, उन्होंने 1985 में भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) में प्रवेश किया। उनके करियर में हांगकांग, नेपाल, थाईलैंड और यूनाइटेड किंगडम में सेवा शामिल हैं। उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के निदेशक और नई दिल्ली में विदेश सेवा संस्थान (FSI) के निदेशक के पदों पर भी कार्य किया है।

मोहता हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी, जर्मन, फ्रेंच और चीनी भाषाओं में निपुण हैं। हिंदी और अंग्रेजी में वह कई रचनाएँ लिख चुके हैं और कई प्रकाशनों का संपादन कर चुके हैं। उनकी हिंदी काव्य संग्रह "समय, सपना और तुम" को 2003 में मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

जानकारी hlf से


a  MANASKRITI  website