अप्रतिम कविताएँ प्राप्त करें
बोधिसत्व
बोधिसत्व की काव्यालय पर रचनाएँ
मैं पूरा कहाँ हूँ

भदोही, उत्तर प्रदेश में जन्मे अखिलेश कुमार मिश्र, फिलहाल मुंबई में रहते हैं और बोधिसत्व के नाम से लेखन करते हैं।
इनके 4 कविता संग्रह प्रकाशित हैं - सिर्फ कवि नहीं; हम जो नदियों का संगम हैं; दुख तंत्र, ख़त्म नहीं होती बात। इसके अलावा इन्होंने अनेक टीवी धारावाहिकों जैसे महारथी कर्ण, 1857 क्रांति, आम्रपाली, जोधा अकबर, देवों के देव महादेव, महाबली हनुमान और फिल्मों - शिखर, धर्म इत्यादि का लेखन भी किया है।
भारतभूषण अग्रवाल सम्मान, संस्कृति सम्मान, गिरिजा कुमार माथुर सम्मान, हेमंत स्मृति सम्मान, फिराक सम्मान और शमशेर सम्मान से सम्मानित बोधिसत्व की रचनाएँ इनके ब्लॉगऔर अन्य कई पटलों पर पढ़ी जा सकती हैं।


a  MANASKRITI  website