जोगेंद्र सिंह पेशे से C.A., वाणिज्यिक विषयों के विशेषज्ञ, एवं भारत के एक प्रसिद्ध व्यावसायिक समूह के Group CFO हैं। कुछ प्रबंधन संस्थानों में शिक्षक के रूप में अपने अनुभव को नयी पीढ़ी से बाँटने में उत्सुक रहते हैं। जीवन की इस दौड़ती आपाधापी के बीच कुछ कोमल भावनाओं के रूप में कविताएँ जीवन को सरस कर जाती हैं। हिंदी एवं संस्कृत भाषा के अनन्य उपासक के रूप में बहुत साहित्य पढ़ा, विशेषकर हिंदी विषय की शिक्षक अपनी भगिनी की बदौलत। हिंदी गायन में अभिरुचि है और आजकल कालिदास के मेघदूतम के कुछ अंश संस्कृत में गाने का प्रयास जारी है।