प्रभात कुमार त्यागी को पठन पाठन में शुरू से ही रुचि रही पर नौकरी की व्यस्तताओं में लेखन बहुत नहीं हो सका। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड राँची से जेनरल मैनेजर के पद से 2011 में रिटायर होने वाले त्यागी जी ने कविता के अलावा व्यंग्य लेखन भी किया है। छात्र जीवन में ही धर्मयुग में प्रकाशित हुए। बाद में अन्य पत्र पत्रिकाओं में भी उनकी रचनाएँ प्रकाशित होती रहीं।