समर्पित सत्य समर्पित स्वप्न
			
			
			
									भाग 1 
													| 37
							
								
					
						मुअस्सर - प्राप्त करने योग्य; ख्वाबगाहों - सपनों की जगह; 
					
					
मुक्तक
वो खुशी जो कहीं नहीं हासिल।
जो मुअस्सर नहीं ज़माने में।
ख़्वाबगाहों से चल के आएगी
ख़ुदबख़ुद तेरे आशियाने में।
वो खुशी जो कहीं नहीं हासिल।
जो मुअस्सर नहीं ज़माने में।
ख़्वाबगाहों से चल के आएगी
ख़ुदबख़ुद तेरे आशियाने में।
*

