समर्पित सत्य समर्पित स्वप्न
सूची | कवर
भाग 1 | 20
शब्दार्थ दिखाएँ / छिपाएँ
परिधान – कपड़ा; विद्युत - बिजली; मधुकर - भँवरा; प्रतिदान – आदान-प्रदान
6. मधुर मधुर मुस्कान
उतर कर अम्बर से अनजान, पहन कर तारों का परिधान,
तुम्हारे होंठों पर खिल गई, तुम्हारी मधुर मधुर मुस्कान।

एक विद्युत सी चमकी आज, रूप की गागर छलकी आज।
एक अपने मधुकर के लिए, कली जूही की महकी आज।
निछावर मधुऋतु पर मधुमास, प्यार का सिर्फ़ प्यार प्रतिदान।
तुम्हारी मधुर मधुर मुस्कान।

कसमसाते धरती के अंग, आज बिखरा दो अपने रंग।
बरस जाओ बन कर बरसात, साँवले बादल के संग संग।
सुलगती साँसों का सन्देश, अधखुली आँखों का आह्वान।
तुम्हारी मधुर मधुर मुस्कान।

सृजन का यह शाश्वत संगीत, तुम्हारे लिए तुम्हारा गीत।
समर्पित सत्य समर्पित स्वप्न, तुम्ही को मेरे मन के मीत।
तुम्हारा है सारा आकाश, संजो कर रखना यह वरदान।
तुम्हारी मधुर मधुर मुस्कान।

*