समर्पित सत्य समर्पित स्वप्न
सूची | कवर
भाग 1 | 14
शब्दार्थ दिखाएँ / छिपाएँ
सौम्य – सुदंर; गहन – गहरा; अपरिमित – असीमित; व्यापक – चारों ओर फ़ैला हुआ; वृहत – बड़ी; उद्गम – जहाँ से आरम्भ हो; स्वयं सरीखी - खूद के समान;
क्षिति – धरती; पावक – आग; समीरा – वायु (रामचरितमानस की प्रसिद्ध पंक्ति से)
कौतुक – कौतुहल; शिथिल – ढीला; शाश्वत – अजन्मा और अमर; समूर्त – आकार के साथ; सृजक – बनाने वाला; स्वत: – अपने आप
3. ऐसी लगती हो
अगर कहो तो आज बता दूँ, मुझको तुम कैसी लगती हो।
मेरी नहीं मगर जाने क्यों, कुछ कुछ अपनी सी लगती हो।

नील गगन की नील कमलिनी,
नील नयनिनी, नील पंखिनी।
शांत, सौम्य, साकार नीलिमा,
नील परी सी सुमुखि, मोहिनी।
एक भावना, एक कामना, एक कल्पना सी लगती हो।
मुझको तुम ऐसी लगती हो।

तुम हिमगिरि के मानसरोवर
सी, रहस्यमय गहन अपरिमित।
व्यापक विस्तृत वृहत मगर तुम
अपनी सीमाओं में सीमित।
पूर्ण प्रकृति, में पूर्णत्व की तुम प्रतीक नारी लगती हो।
मुझको तुम ऐसी लगती हो।

तुम नारी हो, परम सुन्दरी,
ललित कलाओं का उद्गम हो।
तुम विशेष हो, स्वयं सरीखी
और नहीं, तुम केवल तुम हो।
क्षिति जल पावक गगन समीरा रचित रागिनी सी लगती हो।
मुझको तुम ऐसी लगती हो।

कभी कभी चंचल तरंगिनी
सी, सागर पर थिरक थिरक कर,
कौतुक से तट को निहारती
इठलाती मुँह उठा उठा कर।
बूँद बूँद, तट की बाहों में होकर शिथिल, पिघल पड़ती हो।
मुझको तुम ऐसी लगती हो।

सत्यम्-शिवम्-सुन्दरम् शाश्वत
का समूर्त भौतिक चित्रण हो।
सर्व व्याप्त हो, परम सूक्ष्म हो,
स्वयं सृजक हो, स्वतः सृजन हो।
परिभाषा से परे, स्वयं तुम अपनी परिभाषा लगती हो।
मुझको तुम ऐसी लगती हो।

अगर कहो तो आज बता दूँ मुझको तुम कैसी लगती हो।
सत्य कहूँ, संक्षिप्त कहूँ तो, मुझको तुम अच्छी लगती हो।

*